योगी आदित्यनाथ : एक राजनीतिक दिग्गज की अद्भुत यात्रा
गेरुआ से सत्ता तक का सफर गोरखपुर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मठ के महंत और उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ एक ऐसा शख्सियत जिनके बारे में लिखना किसी इतिहास के पन्ने को उलटने जैसा है। अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने तक साधु संन्यासी से राजनीति के शीर्ष तक पहुंचने का उनका सफर असाधारण है और बहसों का भी केंद्र बना रहा है। आज, यूपी के करोड़ों लोगों के मुखिया के तौर पर उनका व्यक्तित्व, कार्यशैली और विचारधारा राष्ट्रीय मंच पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके समर्थक उन्हें उत्तर प्रदेश के नवनिर्माणकर्ता के रूप में देखते हैं तो वहीं विपक्ष उन्हें विवादास्पद और विभाजनकारी नेता की संजा देता है लेकिन योगी आदित्यनाथ का सफर, उनके चरित्र का निर्माण और उनकी राजनीतिक रणनीति हर किसी के लिए दिलचस्प पहेली बनी हुई है। आइए, आज इसी पहेली के कुछ आखर तलाशने की कोशिश करें।